बिहार न्यूज़ लाइव हसनपुरा(सीवान) टीबी रोग से ग्रसित हैं और अधिकांशतः गरीब तबके के परिवार हैं। जिनको ध्यान में रखते हुए वैसे लोगों को दवा के साथ- साथ पौष्टिक आहार की जरूरत को पूरा करने का प्रयाश हो रहा है। वहीं सीएचसी के यक्ष्मा सहायक असलम फारूखी ने बताया कि गरीबी के चलते वैसे परिवारों के समक्ष यह बड़ी समस्या उत्पन्न होती है।
जिसको दूर करने के लिए निश्च्य मित्रो के साथ पूरे भारत में टीबी रोग मुक्त भारत बनाने के लिए इस प्रोग्राम से जुड़ कर टीबी मरीजों की निस्वार्थ भाव से खाने पीने से संबंधित पौष्टिक आहार दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें सहभागी बनकर अपनी स्वेक्षाअनुसार टीबी मरीजों को उनके 6 महीनो तक उपचार अवधि तक गोद ले कर भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में जनप्रतिनिधि व आम लोग को भी जागरूक कर मरीजों तक मदद किया जा सकता है।
Comments are closed.