बिहार न्यूज़ लाइव/ सारण डेस्क: डॉ ममता कुमारी प्रदेश अध्यक्ष एवं अभिषेक यादव पुनः प्रदेश मंत्री निर्वाचित
– पूर्व योजना पूर्ण योजना के मंत्र ने अभाविप को बनाया विश्व व्यापी: डॉ ममता कुमारी
छपरा | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 64वें प्रदेश अधिवेशन की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ममता कुमारी एवं प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर अधिवेशन की शुरुआत की. झंडोत्तोलन के पश्चात मंत्री प्रतिवेदन का सत्र चला. इस दौरान प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता कुमारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के समर्पण एवं संगठन की कार्यपद्धति ने संगठन को आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में स्थापित किया है. “पूर्व योजना – पूर्ण योजना” के मंत्र ने अभाविप को विश्व व्यापी बनाया है.
तत्पश्चात मंत्री प्रतिवेदन पढ़ते हुए प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने बताया कि बिहार के 37 जिलों के 287 महाविद्यालयों में 1लाख 66 हजार 386 छात्र-छात्रा तथा शिक्षकों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की है. जिनमे 1लाख 15हजार 903 छात्र, 49हजार 928 छात्रा तथा 546 शिक्षकों शामिल हैं.
शैक्षिक आन्दोलन हो या सेवा का कार्य सभी क्षेत्रों में हमारे कार्यकर्त्ता पुरे वर्ष करते आए हैं.
BPSC प्रश्न पत्र लिक का मामला हो या विश्वविद्यालयों में व्यापत अराजकता के विरुद्ध संघर्ष, हमारे कार्यकर्त्ता छात्र हितों के लिए हमारे कार्यकर्त्ता संघर्षरत रहे हैं. इसके अलावा मेडिकल के क्षेत्र में मेडीविजन हो या फिर SFD, SFS, राष्ट्रीय कला मंच, जनजातीय छात्र कार्य व केन्द्रीय विश्वविद्यालय इकाई सभी आयामों के कार्यकर्त्ता ने अपने क्षेत्र में पुरने वर्ष कार्य किया है.
मंत्री प्रतिवेदन का सत्र समाप्त होने के पश्चात संपन्न होने के पश्चात अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह अधिवेशन के व्यवस्था प्रमुख रवि पाण्डेय ने अधिवेशन में आए सभी प्रतिनिधियों के लिए की गई व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया.
तत्पश्चात चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह (पूर्णिया विश्वविद्यालय) की अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश मंत्री का निर्वाचन संपन्न हुआ. जिसमे डॉ. ममता कुमारी को पुनः प्रदेश अध्यक्ष तथा अभिषेक यादव को पुनः प्रदेश मंत्री निर्वाचित किया गया.
चुनाव संपन्न होने के बाद दोनों निर्वाचित सदस्यों ने संगठन के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.
उक्त जानकारी अधिवेशन के मीडिया प्रभारी प्रतीक कुमार ने दी.