समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा बैठक में दिये गये दिशा निर्देश पर खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने चौकीदारों के साथ किये बैठक।बैठक के दौरान चौकीदारों को दिये आवश्यक निर्देश।
बिहार न्यूज़ लाइव/ अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने समस्तीपुर जिला के सभी डीएसपी,इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष के साथ एक बैठक कर शराब कारोबारी,अपराधियो,गैंगरेप,चोरी की घटना पर नकेल कसने व फरार वारंटी को अविलम्ब गिरफ्तार करने सहित अन्य विषयों पर विशेष रूप से चर्चा किये।साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उसी दिशा निर्देश के आलोक में सोमवार को खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने थाना परिसर में महाल चौकीदारों के साथ एक बैठक किये।बैठक के दौरान उन्होंने चौकीदारों के बीच विशेष रूप से चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि अपने अपने महाल में घूम कर सख्ती से शराब कारोबारी को पता लगा कर सूचना देने के अलावे अपराधियो पर विशेष रूप से पता लगाकर गुप्त सूचना देने,व अपने अपने महाल क्षेत्र के चौक चौराहों पर बैक,ज्वेलर्स दुकान,किराना दुकान पर आदि पर ध्यान देने को लेकर विशेष रूप से चर्चा किये।तथा फरार वारंटी को अपने अपने क्षेत्र से गिरफ्तार कराने की बात कहे।वही थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बैठक में सभी महाल चौकीदारों को कहे कि रविवार को पुलिस अधीक्षक महोदय ने बैठक में सभी थानाध्यक्षो से कहा कि अपने अपने थाना के महाल चौकीदार को बैठक कर बताये की हर हाल में शराब,अपराधियो,गैंगरेप,चोरी आदि संज्ञेय घटना को पता लगाकर सूचना दे।
तथा फरार वारंटी को गिरफ्तार करावे।यह जिम्मेबारी चौकीदार को हैं।इस तरह के कार्य में लापरवाही करने वाले चौकीदार के ऊपर कार्रवाई करते हुये निलम्बित किया जायेगा।तथ इससे स्पष्ट समझा जायेगा कि शराब कारोबारी व अपराधियो से साठ गाठ में चौकीदार भी संलिप्त है।बैठक के मौके पर सभी महाल चौकीदार राम बाबू पासवान,राजा बाबू सिंह,सीतो पासवान,मो0 नाजिम,सुजीत पासवान,इंद्रेश पासवान,धर्मेश राम,राजेश कुमार राय,ललित पासवान आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.