बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट/प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला के शहरी आशा का छह दिवसीय मॉडल ट्रेनिंग इंडक्शन का प्रशिक्षण शुरू हुआ है!
छह दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षक डॉ सुमन कुमार ने महिलाओं को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की महत्ता को बताते हुए शहरी आशा के कार्य एवं दायित्व समुदाय और सामुदायिक सहभागिता अधिकारों और स्वास्थ्य अधिकार के अर्थ को समझाया वही, प्रशिक्षक निरंजन कुमार ने आशा की दक्षता और कौशल की विस्तृत जानकारी दें यह बताया कि नेतृत्व कौशल का जीवन में अत्यंत महत्त्व है समय की नजाकत और परिस्थिति को देखते हुए नैतिक कौशल एवं निर्णय कौशल का महत्वपूर्ण असर जीवन में पड़ता है.
वही प्रशिक्षक अजीत कुमार ने आशाओं को गैर संचारी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दिया इस मौके पर अधिकारी पूजा कुमारी, विकास कुमार, सहित आशा माला देवी, अंजना देवी,पूर्णिमा ठाकुर, सुलोचना मंजू देवी, अनीता सिंह,कुमारी रिंकू बंदना देवी, शीला देवी,मीणा सरकार, प्रेमा देवी स्वीटी कुमारी, सोनी कुमारी, अंजू कुमारी, कल्पना, कल्पना देवी, कल्याणी कुमारी, देव प्रिया कुमारी अजंता देवी अर्चना कुमारी सहित अन्य आशा मौजूद थे
Comments are closed.