मुंगेर: जंगली नीलगाय को देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़ सुरक्षित रेस्क्यू किया एवं भीम बांध के जंगल में छोड़ा।
बिहार न्यूज़ लाइव असरगंज, मुंगेर: असरगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में एक नीलगाय जंगल से भटक कर पहुंच गई । नीलगाय को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना असरगंज थाने को दिया। सूचना मिलते ही एसआई अशोक सिंह गांव पहुंचकर भीड़ को हटाया। श्री सिंह ने बताया कि पानी में फंसे हुए नीलगाय को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया है एवं इसकी जानकारी वन अधिकारियों को दी गई है।
मालूम है गंगा के दियारा इलाके में नीलगाय की झुंड खेतो में आती है और खेतो में लगे फसल को काफी नुकसान पहुंचाती है जिसके कारण किसान काफी परेशान होते है।वही एक नीलगाय झुंड से भटक कर मदारपुर गांव पहुंच गई। पकड़े गए नीलगाय को पुलिस की देखरेख में रखा गया है। इधर असरगंज पुलिस की सूचना पर डीएफओ गौरव ओझा के निर्देशानुसार खड़कपुर वन विभाग के रेंजर रॉबिन आनंद एवं वनपाल चितरंजन कुमार मदारपुर गांव पहुंचकर नीलगाय को ग्रामीणों से सुरक्षित रेस्क्यू किया एवं भीम बांध के जंगल में छोड़ दिया।
Comments are closed.