बिहार न्यूज़ लाइव /अकबरनगर थाना क्षेत्र के खैरेहिया दियारा जाने वाले रास्ते में तेज गति से दियारा की ओर से मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने से एक आठ वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अकबरनगर थाना प्रभारी प्रियरंजन दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर शव सहित ट्रैक्टर एव चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। वहीं दुर्घटना में मृत बच्ची की पहचान घर हवेली खड़गपुर थाना ओ पी शामपुर ग्राम बैहरा गालिमपुर की रहने वाली आठ वर्षीय कोमल कुमारी के रूप में हुई। मृतक बच्ची अपने नानी घर में रहती थी। बच्ची दियारा स्थित अपने नाना भोला दास के घर में रहती थी।घर के बगल में खेल रही थी।इसी दौरान दियारा की ओर से तेज गति से आ रही मिट्टी लदा ट्रैक्टर के चपेट में आ गयी।जिसके कारण बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इधर थानां पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर चालक अमन कुमार, ग्राम भवनाथपुर निवासी को हिरासत में ले लिया गया है। नाना भोला दास ने बताया कि एक ही नतनी थी।वह सबकी दुलारी थी।कोमल के मौत की जानकारी मिलते ही लोगो की भीड़ जामा हो गई। परिवार बालो की रो रो कर बुरा हाल है।
Comments are closed.