बक्सर: नहीं रहे विधायक प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी किसानों के हक में अपनी आवाज को बुलंद करते गिर पड़े डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बिहार न्यूज़ लाइव /बक्सर डेस्क: बक्सर : जिले में आज शोक की लहर बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. भाजपा के कद्दावर नेता हर दिल अजीज सदर विधानसभा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी अब इस दुनिया में नहीं रहे भाजपा के विरोध मार्च के दौरान वह मूर्छित होकर गिर पड़े दौरान कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई कार्यकर्ताओं ने उन्हें उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनिल कुमार मृत्यु की पुष्टि की है.
दरअसल वर्ष 2020 में बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके परशुराम चतुर्वेदी चौसा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज एवं सांसद अश्विनी चौबे हुए हमले के विरोध में भाजपा के द्वारा निकाले गए विरोध मार्च में शामिल हुए थे. वह पैदल ही अंबेडकर चौक से भगत सिंह पार्क तक पहुंचे वहां पहुंचने के बाद वह मूर्छित होकर गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने घोषित कर दिया.
उनकी मृत्यु की सूचना मिलने पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे हुए वही डुमराव विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला प्रवक्ता बृजमणी पान्डेय भारद्वाज पांडे ने मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया और कहा एक कद्दावर नेता और हर दिल अजीज व्यक्ति आज हम सबके बीच से परलोक गमन कर गए या विश्वास नहीं हो रहा
Comments are closed.