पुलिस की गाड़ी को देखकर पिकप भान चालक व शराब कारोबारी ने अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में रहा सफल।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में बीती रात गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एसआई इकरार फारूकी ने थाना क्षेत्र में रात्रि गस्ती कर रहे थे।गस्ती के दौरान खुपिया तंत्र के माध्यम से गुप्त सूचना मिला कि एक पिकपभान पर विदेशी शराब लोड नत्थुद्वार गाँव की तरफ आने की।
सूचना मिलते ही गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एसआई इकरार फारूकी ने दल बल के साथ नत्थुद्वार गाँव के समीप शिव मंदिर बूढ़ी गंडक बांध पर पहुचे की विदेशी शराब लोड पिकपभान के चालक व शराब कारोबारी ने पुलिस की गाड़ी को देखकर नत्थुद्वार शिव मंदिर के समीप बूढ़ी गंडक बांध पर शराब लोड पिकपभान को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुये बूढ़ी गंडक ढाव की ओर भागने में सफल रहा।वही गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी इकरार फारूकी ने विदेशी शराब लोड पिकपभान को जप्त कर थाना लाये।तथा थानाध्यक्ष विपिन कुमार व पुलिस फोर्स के समक्ष चौकीदारों के द्वारा जप्त की पिकपभान से शराब की 104 कार्टून व 7 बोरा में भरे शराब को गिनती कर उतारा गया।
जिसमें हरियाणा निर्मित एम्पेरियर ब्लू व नेभी ब्लू की 3699 बोतल शराब गिनती कर मालखाना में जप्ती सूची बना कर रखा गया।तथा वही बरामद पिकपभान जिसका रजिशटेशन न0 BR-O-GG-4523 को भी जप्ती सूची बना कर मालखाना प्रभारी को सौप दिया गया।फिल हाल समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना प्राप्त नही हो पायी है।