बिहार न्यूज लाईव/ डॉ० संजय (हाजीपुर) डेस्क: –
जिलाधिकारी,वैशाली,यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी,वैशाली के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 245 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था जिसके विरुद्ध 240 लाख रुपये व्यय कर कुल 308 पीड़ितों को मुआवजा का भुगतान किया गया है।
शेष बचे पीड़ितों एवं द्वितीय किस्त की मुआवजा भुगतान के लिए ₹75 लाख रुपये के आवंटन की मांग विभाग से की गई है। जिलाधिकारी के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि थाना वार कांडों का जिनका चार्जशीट अभी तक प्राप्त नहीं हैं उसे पुलिस अधीक्षक,वैशाली के कार्यलय से समन्वय स्थापित कर शीघ्र प्राप्त कर लें एवं द्वितीय किस्त का भुगतान करना भी सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी,वैशाली के साथ-साथ जिला कल्याण पदाधिकारी,समिति के सदस्य, बेबी कुमारी,गणेश राय,धर्मेंद्र कुमार, रीना कुमारी, राम लखन राम, विशेष लोक अभियोजक एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति थाना प्रभारी उपस्थित थे ।