सारण: मशरक के हनुमानगंज गांव में मारपीट में 2 घायल, थाना पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Rakesh Gupta

 

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /सारण डेस्क:  मशरक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत इलाक़े के हनुमानगंज गांव में बुधवार को बेवजह गाली गलौज करने के विवाद में विरोध करने पर जमकर मारपीट हो गई जिसमें दो शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान हनुमानगंज गांव निवासी बच्चा शर्मा की 55 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी और 26 वर्षीय पुत्र राहुल शर्मा के रूप में हुई।

 

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल दोनों का प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में घायल ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था कि उसका पड़ोसी गाली गलौज करते हुए दरवाज़े पर आया जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा और दाब उठाकर हमला कर दिया गया। जिसमें दोनों घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

Share This Article