- Sponsored  Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: हसनपुरा (सीवान) नगर पंचायत स्थित गौसिया मदरसा के 20 बच्चों ने हाफ़िजे कुरान की पढ़ाई मुकम्मल किया। यह हाफ़िजे कुरान बुधवार को मदरसा स्थित प्रांगण में हाफिज जलालुद्दीन मोहतमीम, सेक्रेटरी मोहमद नुरुजमां, मुफ्ती सुल्तान रजा नाजिम,मौलाना सद्दाम मिसबाही सदर मदरीश, हाफिज नौशाद,हाफिज कैशर रजा द्वारा हाफिजे कुरान की मुकम्मल करने पर सभी बच्चों का हौसला आफजाई की।
जिस बच्चों ने हाफ़िजे कुरान की। उनमें हाफिज फैजुल हक, कैफ रजा, मनीर रजा आदि शामिल थे। मौके पर मोहमद निजामुद्दीन, औसाफ खान,गुलाम सरवर,भोला नजबूल होदा, आदि उपस्थित थे।
- Sponsored  Ads-
- Sponsored  Ads-
					
							