जान से मारने की धमकी के डर से दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया एंव सरपंच ने एक लिखित आवेदन देकर खानपुर थानाध्यक्ष से लगाया न्याय की गुहार।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया गोविंद पासवान एंव दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के ग्राम कचहरी सरपंच लाल बाबू राम से अपराधी तत्व के युवक ने रंगदारी की मांग किया।रंगदारी राशि नही देने की बात को लेकर शनिवार को अपराधी तत्व के युवक ने दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 13 के समीप छोटी सी नदी में बने पुलिया के नजदीक तीन चार की संख्या में घात लगाये पहले से बैठा था।उसी समय उत्क्रमित विद्यालय हरिजन टोल खतुआहा के आगे पीसीसी ढलाई सड़क से डेकारी चौक की ओर जा रहे एक ही मोटर साइकिल से मुखिया गोविंद पासवान व सरपंच लाल बाबू राम को रोक कर कहा कि तुम लोग योजना में बहुत कमाते हो रंगदारी लोगो को रंगदारी दो।
जिस पर मुखिया व सरपंच ने कहा कि हम लोग रंगदारी नही देंगे।उसी पर आक्रोश में अपराधी तत्व के युवक ने कमर से पिस्तौल निकाल कर तान कर मुखिया गोविंद पासवान व सरपंच लाल बाबू राम को मार पीट करने लगा।मारपीट करने की हल्ला सुन कर अगल बगल के लोगो को जुटते देख कर उक्त सभी अपराधिक तत्व के लोग मुखिया व सरपंच को जान से मारने की धमकी देते हुये वहाँ से भाग निकला।मुखिया गोविंद पासवान एंव सरपंच लाल बाबू राम ने स्थानीय लोगो के माध्यम से अपराधी तत्व के लोगो को पहचान व नाम पता करते हुये अपने अपने परिजनों के साथ खानपुर थाना पहुच कर एक लिखित आवेदन देते हुये(1)नीतीश कुमार पासवान-पिता-नन्दन पासवान(2)नन्दन पासवान-पिता-स्वर्गीय गोविंद पासवान(3)नेवाजी पासवान-पिता-स्वर्गीय गोविंद पासवान आरोपित करते हुये खानपुर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाया।
बताते चले कि मुखिया गोविंद पासवान व सरपंच लाल बाबू राम के द्वारा लेटर पेड पर दिये गये संयुक्त हस्ताक्षर आवेदन पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने तीन लोगों के विरूद्व थाना कांड संख्या-20/2023-धारा-341,323,384,504,506,34 भा0द0वि0 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुये पुलिस फोर्स के साथ छापामारी में जुट गये।