बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर /मोहित कुमार/ अकबरनगर,श्रीरामपुर,खेरैहिया,बसंतपुर,किसनपुर,सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों एवं शिक्षण संस्थानों में 26 जनवरी को आयोजित होने वाली सरस्वती पूजा के लेकर युवाओं,किशोरों व छात्र- छात्राओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा हैं।सभी लोग पूरे जोर-शोर से तैयारी में जुटे है। सरस्वती पूजा को लेकर शिल्पिकारों द्वारा भी मां सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सरकारी व निजी विद्यालयों, कोचिंग तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा प्रतिमा स्थापित करने को लेकर प्रतिमाओं की अग्रिम बुकिंग करा ली गयी है।पूजा समितियों द्वारा भी बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारियों सौप दी गयी है। सदस्य पंडाल निर्माण कराने,सहयोग राशि प्राप्त करने,पूजा व सजावट सामग्री का प्रबंध करने में दिन रात जुटे हुये है।
पूजा को लेकर शिक्षण संस्थानों समेत बाज़ारों ,गांव,की गली मोहल्लों में भी रौनक आने लगी है।अकबरनगर तथा आस-पास के क्षेत्र में सैकड़ों जगहों पर माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा मनाई जायेगी।पूजा को लेकर खासकर युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है। मूर्तिकारों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे है।हालांकि अकबरनगर क्षेत्रों में मूर्तियां का निर्माण नहीं होता था। सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, आदि अन्य जगहों से पूजा समिति के सदस्यों द्वारा ऑर्डर देकर बनवाया जाता था या फिर मूर्तियां खरीदकर लाया जाता था। इधर पूजा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है।
सरस्वती पूजा से लेकर विसर्जन जुलूस तक पर प्रशासन की नज़र रहेगी। प्रशासन ने बताया कि प्रतिमा स्थापित करने वाली सभी समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है जिसमें फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि देना अनिवार्य होगा।लाइसेंस नहीं लेने वाले समितियों पर कार्रवाई की जायेगी।पर्व को शांतिपूर्ण व हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन अपनी पैनी नजर रख रही है। 107 की कार्रवाई भी किया जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार का अराजकता उत्पन्न ना हो सके।
Comments are closed.