मधुबनी/ बाबूबरही /थाना /प्रखंड /अंचल /कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
बिहार न्यूज़ लाइव रिपोर्टर दिलीप कुमार
मधुबनी जिला स्थित बाबूबरही थाना परिसर थाना प्रभारी राहुल कुमार द्वारा गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण हर्षोल्लास के साथ किया गया गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान के साथ जवानों के पराक्रम कर्तव्य की सलामी तिरंगे की सामने दी गई जिसमें थाना परिसर के कई अधिकारी जैसे पुलिस अवर निरीक्षक ,सुरेश पासवान ,सुभाष चंद्र पासवान,स0अ0नि0 दिनेश कुमार ओझा अरविंद कुमार सिंह विजय कुमार पी0टी0सी0 विजय कुमार सिन्हा सहित बिहार पुलिस के सभी कैडर के जवान उपस्थित थे
वहीं ग्रामीण पुलिस बल रंजीत कुमार मेहता दुर्गेश कुमार यादव रविंद्र कुमार सावन कुमार मंडल जयंत कुमार शंकर पासवान सरवन कुमार नायक रामगुलाम मंडल मोहम्मद निजाम भोला पासवान शिव नंदन पासवान मोहम्मद कासिम(1) मोहम्मद कासिम शत्रुघ्न पासवान हरिलाल मंडल लाल रामरतन यादव रघु मंडल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राधारमण मुरारी अंचल अधिकारी विजयाकुमारी सहित अतिथि गण वर्तमान मुखिया बाबूबरही विनोद चौधरी पूर्व मुखिया लालबाबू राय प्रखंड पंचायत समिति जगदीश मंडल अशोक यादव सभी अतिथि गण उपस्थित हुए
बाबूबरही थाना प्रभारी तिरंगा को सलामी देते हुए कहा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाने का मुख्य उद्देश जानना जरूरी है 15 अगस्त 1947 को जब देश हमारा आजाद हुआ ही था हमारे कई पूर्वजों ने इस देश के वीर सपूतों ने अंग्रेजों की गुलामी की जंजीर को दूर कर आजादी की सांस ले रहे थे लेकिन तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं स्थापित समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की भावना उन वीर शहीदों के खो जाने का दर्द भुला ही नहीं था डर इस बात की थी की आजादी तो मिली है लेकिन मेरा अधिकार नहीं है तब तक भी ब्रिटिश के सत्ता हमारे देश के अंदर घूम रहा था और अपनी चाल खेल रहे थे क्योंकि जब हमारे पड़ोसी मुल्क 14 अगस्त 1947 को आजाद हुआ वही हम 15 अगस्त 1947 को आजादी मना है लेकिन फैसला हो चुका था कि दोनों प्रांत अगर अपना शासन सही सलामत चला लेता है तो पूर्णता सत्ता सौंप दिया जाएगा इसी दर्द पर अंबेडकर जी को स्थापित समिति के रूप में संविधान लिखने के लिए दायित्व सौंपा गया संविधान लिखने में 2 वर्ष से 11 महीना 18 दिन लग गए 26 जनवरी 1949 को विधानसभा समिति को पेश किया गया!
26 जनवरी 1950 को पूरे देश में अपने देश की कानून और अधिकार भारतीय नागरिक को प्राप्त हुआ
उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने थाना प्रभारी सहित थाना अधिकारी एवं कर्मचारियों को जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया उपस्थित वहां पर छोटे-मोटे नन्हे-मुन्ने एवं आसपास के अभिभावक ने भी आज थाना परिसर में खूब हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया!
Comments are closed.