बिहार न्यूज़ लाइव /डॉ० संजय (हाजीपुर)-ऐतिहासिक गाँधी आश्रम मोहल्ला में अवस्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ,वैशाली के शिक्षक संघ भवन में इस संघ के वर्तमान अध्यक्ष, प्रशांत कुमार के कर-कमलों से राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया गया । इसके बाद समवेत स्वर में उपस्थित शिक्षकों के मुख से राष्ट्र गान गाया गया ।इस अवसर पर गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में प्रशांत कुमार ने कहा कहा कि इस पावन दिवस का महत्व समस्त देशवासियों के लिए है जो हमें वीर शहीदों के वलिदान का स्मरण दिलाता है ।यह पुनीत दिवस पुनीत पर्व जैसा है ।
इस राष्ट्रीय ध्वज के नीचे खड़े होकर हम भारतीय होने पर गर्व और हर्ष महसूस करते हैं।इस ऐतिहासिक और पावन दिवस पर गिरीश दत्त (कोषाध्यक्ष), डॉ० राधेश्याम (अनुमंडल अध्यक्ष), सुमित कुमार,मो० ओबेदुल्लाह, शंकर कुमार झा, अजीत कुमार, कौशलेन्द्र पाठक, मो० इजराइल, भगेलु तिवारी, डॉ० महेश राय, अध्यक्ष,+2 शिक्षक संघ, वैशाली, पुरूषोत्तम कुमार कुंदन, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार, अविनाश कुमार,अंजना कुमारी, स्मिता कुमारी तथा आरती कुमारी की उपस्थिति रही ।
Comments are closed.