बिहार न्यूज़ लाइव कुचायकोट से दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट/ ..प्रशासन की रोक के बावजूद डीजे पर बज रहे भक्ति गीत पर नंहे मुन्ने बच्चे थिरकते नजर आए
नेचुआ जलालपुर
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में बृहस्पतिवार को विद्या की देवी वीणावादिनी माता सरस्वती के पूजा की धूम मची हुई है. अनेको जगह प्रशासन की रोक के बावजूद डीजे पर बज रहे भक्ति गीत पर नन्हे मुन्ने बच्चे थिरकते नजर आए.
पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. माता सरस्वती के जयघोष से पूरा इलाका गूंजायमान हो गया. साथ ही बसंत ऋतु के आगमन को लेकर घर-घर पुआ पकवान तैयार हो रहा है. अनेकों गांव में घर-घर माता सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है. महिलाएं स्नान ध्यान करने के बाद घर में स्थापित देवी-देवताओं को अबीर चढाकर पूजा अर्चना किया. साथ ही होली के रूप में देवी देवताओं पर आधारित होलीभजन भी गाती नजर आई. उधर प्रशासन द्वारा डीजे बजाने, अश्लील गाने पर लगाए गए प्रतिबंध को देखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में पंडाल में स्थापित माता सरस्वती का पूजा अर्चना किया गया. गांव से लेकर विभिन्न बाजारों में सरस्वती पूजा अर्चना की धूम मची रही.
वही पुलिस प्रशासन की गाड़ियां बाजार व गांव की सड़कों पर दौड़ते नजर आई. क्षेत्र के नेचुआ जलालपुर कुचायकोट, सासामुसा बाजार, सिपाया बाजार, सहित क्षेत्र के सभी गांव में संचालित शिक्षण संस्थान के आलावे निजी घरों में भी पूजा अर्चना की गई. उधर नेचुआ खुर्द गांव स्थित वार्ड संख्या दो में गीता मोहल्ला में बनाए गए मां सरस्वती पंडाल एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. इस दौरान छोटू कुमार दुबे रौनक कुमार दुबे मनु कुमार दुबे मुरारी दुबे रवि कुमार दुबे धनु कुमार दुबे तथा उमंग कुमार दुबे आदित्य कुमार दुबे अपूर्व कुमार दुबे युवम रुंगटा सहित अनेकों छात्रों आरोही कुमारी दुबे अंजली कुमारी दुबे आशी कुमारी दुबे सृष्टि कुमारी दुबे ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मां सरस्वती का प्रसाद वितरण किए.
बीडीओ वैभव कुमार शुक्ला थानाध्यक्ष किरण शंकर कुमार व सहित अन्य पदाधिकारियों ने विधि व्यवस्था बनाए रखने में दिन भर गांव से लेकर बाजारों तक गस्त करते नजर आए।
Comments are closed.