बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत राज खैरी में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु 52 डिसमिल भूमि महामहिम राज्यपाल के नाम से किया दान।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम खैरी निवासी पवनदेव प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक रंजन उर्फ ऋषिकेश रंजन को उत्कृष्ट कार्य विगत वर्षों में प्रसासन के साथ मिलकर समाजिक सरोकार कार्य के लिये 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समस्तीपुर प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के उपस्थिति में अभिषेक रंजन उर्फ ऋषिकेश रंजन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बताते चले कि ग्राम खैरी निवासी प्रखंड उपप्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत खैरी गाँव में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिये 29 डिसमिल निजी भूमि दान दिया।
वही उनके पुत्र अभिषेक रंजन उर्फ ऋषिकेश रंजन ने एक उत्कृष्ट कार्य करते हुये समाजिक पहल कर अपने ग्रामीण के द्वारा 23 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराये यानी कुल 52 डिसमल भूमि एकत्रित कर उन्होंने पिता पवनदेव सिंह के सहयोग से अपनी ततपरता दिखाते हुये एक लिखित आवेदन के जरिये जिलाधिकारी समस्तीपुर से मिल कर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिये कुल 52 डिसमिल भूमि उपलब्ध होने की जानकारी दिये।
वही बातचीत के दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि पंचायत सरकार भवन निमार्ण के लिये उपलब्ध की गई 52 डिसमिल भूमि को महामुहिम राज्यपाल के नाम से निःशुल्क रजिस्ट्री करने की बात कहे।जिस पर पूर्व प्रखंड उपप्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह व उनके पुत्र अभिषेक रंजन उर्फ ऋषिकेश रंजन ने अपने ग्रामीणों के साथ निबंधन कार्यालय किसनपुर पहुचकर महामुहिम राज्यपाल के नाम से 52 डिसमिल भूमि को रजिस्ट्री कर दिया।
पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिये 52 डिसमिल भूमि रजिस्ट्री होने की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत राज खैरी के आमजनता ने अपना खुशी जाहिर करते हुये पूर्व प्रखंड उपप्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह एवम उनके पुत्र अभिषेक रंजन उर्फ ऋषिकेश रंजन को उत्कृष्ट कार्य के लिये साधुवाद दिया।