समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पश्चिमी पंचायत के वार्ड-(3) के निवासी राम कुमार राय के एक 16 वर्षीय पुत्र व दूसरा 18 वर्षीय पुत्री की पानी भरे गड्ढे में डूबने से हुई मौत…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

दोनों सगे भाई बहन एक साथ स्नान करने के क्रम पानी में डूबने से मौत होने की सूचना मिलने पर कामोपुर गांव में मचा कोहराम।

घटना की सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस ने दलबल के साथ पहुचे घटना स्थल कामोपुर।

- Sponsored Ads-

  बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर पश्चिमी पंचायत के कामोपुर टोला वार्ड संख्या 03 निवासी राम कुमार राय के एक पुत्र एवं एक पुत्री की मौत पानी भरा डबरा में डूबने से मौत हो गई।मृतक की पहचान प्रह्लाद कुमार उम्र 16 वर्ष,एवं पूजा कुमारी उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक पूजा कुमारी गर्मी से निजात के लिए घर से कुछ ही दूरी पर गड्ढा नुमा पानी भरे डबरा में स्नान करने गई जहां उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चली गई। बहन के डुबने की जानकारी मिलने पर पूजा कुमारी का भाई प्रह्लाद कुमार बहन को बचाने के लिए वह भी पानी भरे गड्ढे में गया जहां डूबने से उसकी भी मौत हो गई।।

 

 

 

वहीं भाई एवं बहन की एक साथ मौत की खबर मिलते ही घर के लोग और आसपास के लोगो ने घटना स्थल पहुंचे और दोनो के शव को पानी से बाहर निकाला गया।जहां काफी भीड़ जुटी हुई थी।इधर किसी स्थानीय लोगो ने पानी में डूबने से मौत होने की घटना की जानकारी खानपुर पुलिस को दिया।घटना की जानकारी मिलते ही खानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह ने 112 के पुलिस पदाधिकारी एसआई प्रमोद कुमार सिंह, एसआई पूनम कुमारी को घटना स्थल कामोपुर वार्ड संख्या-(3) में भेजा।पुलिस पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना स्थल पहुचकर दोनों शव को अपने कब्जे लिया और कागजी प्रक्रिया के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया की दो भाई बहन की डूबने की सूचना मिली है।जिसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया गया है।आगे उन्होंने बताया की मृतक के परिजनों को आपदा योजना के तहत चार चार लाख रूपया दिया जायेगा।वही कामोपुर वार्ड संख्या (3) में स्नान करने के क्रम में डूबने से भाई व बहन की मौत होने की सूचना मिलते ही

घटना स्थल पर स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,उप प्रमुख अमरेन्द्र कुमार,शिक्षक लाल बाबू, अनिल कुमार राय,पूर्व मुखिया राम नरेश राय, समाजसेवी मो लाडले, पंचायत समिति प्रतिनिधि पवन कुमार राय,डीलर संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न राय, चंद्रबली महतो,शिव जी राय, बजरंगी राय आदि ने मृतक के परिजन को सांत्वना दिये।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article