सारण: सड़क दुर्घटना में एक 17 वर्षीय युवक की हुई मौत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

सड़क दुर्घटना में एक 17 वर्षीय युवक की हुई मौत जबकि दूसरा युवक गभीर रूप से हुए घायल
पिककप गाड़ी से भूषा खरीदने का रहे थे चालक असंतुलित होकर बिजली के पोल में ठोकर मारा

मृतक घर के एकलौता चिराग था शादी के 18 वर्ष पर इसका जन्म हुआ और मौत भी 18 वर्ष हो गई

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  अमनौर
रसूलपुर टेहटी मुख्य पथ के बीच हुस्सेपुर पंचायत के ग्यासपुर गांव के पास एक पिककप गाड़ी ने बिजली के पोल से जा टकराया।गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर से बिजली के पोल खण्ड खण्ड हो गई।पिककप गाड़ी पर आधा दर्जन युवक स्वार थे।जिसमे एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल है।जिसका उपच्चार पटना पीएमसीएच में चल रहा है।

 

मृतक युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा कला निवासी सरपँच भरत राय के भतीजा व पारस राय के एकलौता पुत्र बिट्टू कुमार 17 वर्ष बताया जाता है।वही घायल युवक इसी गांव के भीष्म राय के 16 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार गम्भीर रूप से घायल है।घटना सोमवार की सुबह की है।सड़क दुर्घटना की बात सुनते ही लोगो की हुजूम जुट गई।अमनौर पुलिस मौके पर पहुँच मामले की तहकीकात में जुट गई।इस स्थल के आस पास इस तरह के लगभग आधा दर्जन घटनाएं घटित हुई है।जिससे ग्रामीणों काफी आक्रोशित दिखे।लोग अधिकारियों से सड़क के बीच ठोकर व सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग कर रहे थे।सड़क अतिक्रमण के कारण इस तरह की घटना घटित होने की बात कही।पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया।शव को लेकर पोस्मार्ट के लिए छपरा भेज दिया।

भूषा खरीदने के लिए सभी युवक पिककप से टेहटी शिवगंज की तरफ जा रहे थे।

पिककप गाड़ी पर सवार होकर आधा दर्जन युवक मवेशियों के लिए भूषा खरीदने जा रहे थे।गाड़ी तेज गति में था।अचानक सामने से गाड़ी आते देख चालक असंतुलन खो बैठा।सामने बिजली के पोल से जा टकराया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली के पोल चकनाचूर हो गया।गनीमत कहे कि बिजली के पोल पर कभर का तार था अन्यथा दर्जनों लोग इसके शिकार होते।

मृतक युवक घर के एकलौता चिराग था ,शादी के 18 वर्ष के बाद इसका जन्म हुआ था 18 वर्ष पर मौत भी आ गई।

मृतक युवक घर का एकलौता चिराग था। घर के लोगो ने बताया कि 18 वर्ष शादी के बाद काफी दिखाने सुनाने के बाद घर मे यह औलाद जन्म लिया था।अपने माता पिता के यह आंखों के तारा था।इसी वर्ष मैट्रिक पास हुआ था।

सुबह सो कर उठा,घर मे बोला कि खाना नही बनना,बिना पूछे मित्रों के साथ चल दिया।कुछ ही घण्टो में सड़क दुर्घटना जैसी मनहूस खबर परिजनों को लगी।जिससे इनके घरों में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा,परिजनों के रोने चित्कारने से पूरा गांव मर्माहत हो उठा था।सबके जुबान पर यही था ओ हो हो एकलौता चिराग था।मृतक के माता शकुंतला देवी चाचा सरपँच भरत राय का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था।।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article