बिजली के करंट लगने से एक 38 वर्षीय महिला की हुई मौत
एक छोटा लापरवाही महिला की मौत का बनी कारण
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: अमनौर
स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित ख़ोरी पाकर गोबिंद गाँव मे बिजली के करंट लगने से एक 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई।घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है।मृतक महिला रवि राय की पत्नी सरिता देवी बताई जाती है।इनके मृत्यु से घर मे चीख पुकार शुरू हो गई।रोते बिलखते परिजनों को सुन आस पास के लोग दौरे।महिला को अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टर में मृत घोषित कर दिया।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि महिला घर मे झाड़ू लगा रही थी।बिना प्लॉक के स्टेन पंखा की तार बोर्ड में लगा हुआ था।साफ करते हुए पांच को हटाना चाही तबतक एक तर निकलकर महिला के शरीर से चिपक गया।जिससे इनके शरीर मे बिजली दौड़ गई।घर में सभी सोए हुए थे।फ़ंखा समेत महिला गिर परी।इनके बड़ा पुत्र आवाज को सुन घर से बरामदे की तरफ दौड़ा।अपनी माँ को गिरे देख युवक चीत्कार मारकर रोने लगे।महिला बिजली की करंट के प्रभाव से माहौल बुरी तरह झुलसी हुई थी। जीविकोपार्जन को लेकर इनके पति ससुर महेश्वर राय दिल्ली रहते है।
छोटी लापरवाही हर किसी के लिए काभी भी मौत के
कारण हो सकती है
हर छोटी लपरवाही हर किसी को जान ले लेती है लेकिन फिर भी हम इतने लापरवाह क्यो हो जाते है।एक प्लॉक का कीमत दस रुपए से पच्चास रुपया होगा।इतनी कम राशि होने के बाद भी प्लॉक नही लगाना बड़ी लापरवाही हुई।काश पहले यह प्लॉक लग गया होता तो इनकी जान नही जाती।आप सभी लोगो से अपील भी है।।