रानीगंज में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 45 वर्षीय व्यक्ति की दब कर दर्दनाक मौत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

: घटनास्थल पर मौजूद रानीगंज थाना पुलिस व मृतक के परिजन एवं ग्रामीण।

अंकित सिंह,रानीगंज (अररिया)अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बाड़ी टोला रामपुर के समीप रविवार को सड़क हादसे में 45 वर्षीय उमेश ऋषि देव की जान चली गई। बताया जाता है कि सड़क किनारे बैठकर मुंह धो रहे उमेश की मौत एक अनियंत्रित लकड़ी लदे ट्रैक्टर के पलटने से दबने के कारण हुई है। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना के बाद स्थानीय लोग और मृतक के परिजन मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

- Sponsored Ads-

सूचना मिलते हीं रानीगंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,अररिया भेज दिया। साथ हीं हादसे का कारण बने ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। रानीगंज थाना की अपर थानाध्यक्ष कंनक लता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।

उन्होंने कहा कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। हादसे ने उमेश के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

मृतक अपने पीछे माता-पिता,पत्नी,तीन बेटों और चार बेटियों को छोड़ गए हैं।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर अनियंत्रित वाहनों की वजह से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त सड़क पर सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment