समस्तीपुर: सतमलपुर गोली कांड की जांच करने पहुंची भाकपा माले एवम इंसाफ मंच की 9 सदस्यीय संयुक्त टीम….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भाकपा माले व इंसाफ मंच की 9 सदस्यीय जांच टीम ने एसपी विनय तिवारी से नामजद सभी अपराधियो को गिरफ्तार करने की किया मांग।

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत सतमलपुर पंचायत के सतमलपुर गाँव के वार्ड 2 में गत रात्रि 8:25 बजे अपराधियों के द्वारा भाकपा माले लीडर एवम इंसाफ मंच के ज़िला कमिटी सदस्य मो0सितारे एवम मो0आज़ाद पर हत्या करने के उद्देश्य से अपराधियों के द्वारा किया गया गोलीकांड की जाँच के सिलसिले में आज भाकपा माले की 9 सदस्यीय जाँच टीम भाकपा माले के ज़िला सचिव प्रो0उमेश कुमार के नेतृत्व में सतमलपुर गाँव पहुंचे।

- Sponsored Ads-

 

जिसमें माले ज़िला सचिव के अलावे खेग्रामस के राज्य उपाध्यक्ष जीबछ पासवान,इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष डा0 ख़ुर्शीद ख़ैर,किसान महासभा के ज़िला सचिव ललन कुमार,माले वारिसनगर अंचल सचिव राम चन्द्र पासवान,माले ज़िला कमिटी सदस्य जयन्त कुमार,माले कार्यालय सचिव अनिल कुमार चौधरी,खेग्रामस वारिसनगर प्रखंड सचिव उमेश कुमार महतो एवम खेग्रामस प्रखंड कमिटी सदस्य राम विलास महतो शामिल थे।

 

जांच दल ने जांच के क्रम पाया कि मो0 आज़ाद पिता स्वर्गीय मो0 अब्बास एवम मो0 सितारे पिता मोती रहमान जो भाकपा माले लीडर है के ऊपर मो0 सोबैद पिता मो0 इदरीस एवम मुसर्रत प्रवीण पति मो0 मंज़ूर आलम के द्वारा प्रायोजित गोली कांड की घटना कराया गया।जिसमें स्थानीय एवम बाहरी अपराधी की संलिप्तता थी।जिस से पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति मो0 सोबैद एवम मो0 मक़सूद उर्फ़ मोनू की गिरफ्तारी की गई है।बाक़ी नामज़द अपराधी फ़रार हैं।

 

जांच दल की टीम ने समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी से इस गोली कांड को लेकर SIT गठित कर सभी नामज़द अपराधी समेत गोली चलाने वाले 3 अन्य अज्ञात को भी गिरफ्तार कर इस पूरे घटना का उद्भेदन कराने की मांग किया गया है।साथ-साथ मो0 सितारे एवम मो0 आज़ाद के जान-माल की सुरक्षा की भी व्यवस्था की बात कहा गया है।

 

जाँच टीम ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि इस गोली कांड की घटना में शामिल सभी अपराधी को यदि एक हफ्ते के अंदर गिरफ़्तार नहीं किया गया तो भाकपा माले इस गोली कांड के खिलाफ आंदोलन चलाने को मजबूर हो जायेगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article