भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शंकरपुर गांव में लगा शिविर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शंकरपुर गांव में लगा शिविर

अंकित सिंह,भरगामा (अररिया):डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत 19 अप्रैल 2025 से चल रहे शिविर के तहत बुधवार को शंकरपुर पंचायत के अनुसूचित जाति/जनजाति टोला में शिविर लगाया गया। शिविर में लोगों की भीड़ ज्यादा हो इसके लिए बीडीओ शशि भूषण सुमन के द्वारा पहले हीं डोर टू डोर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र दिया गया।

- Sponsored Ads-

बीडीओ शशि भूषण सुमन ने कहा कि यह शिविर अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति के लोगों के लिए लगाया जा रहा है। शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य सभी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति टोलों में कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना,साथ हीं अभियान के दौरान जो छूट गए हैं,उन्हें भी ऑन स्पॉट लाभ दिलाना है।

19 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शनिवार को विभिन्न पंचायतों में माईक्रोप्लान के अनुसार सुबह 08 बजे से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रस्तावित टोले में शिविर के पूर्व हीं योजनाओं के आच्छादन के लिए संबंधित विभागों से ऑफलाईन व ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने और निष्पादन करने के लिए वरीय अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।

इस मौके पर मौजूद कार्यपालक सहायक रेणु कुमारी ने बताया कि शिविर में राशन कार्ड,उज्ज्वला योजना,स्कूल में दाखिला,लाभुकों को आंगनबाडी केन्द्र से जोड़ना,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,आधार कार्ड निर्माण,कुशल युवा प्रोग्राम,ई-श्रम कार्ड,आयुष्मान कार्ड,पीएम आवास योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,हर घर नल जल,मनरेगा जॉब कार्ड,पीएम जन धन योजना,बिजली कनेक्शन,जीविका समूह,अनुसूचित जाति/ जनजाति टोला में मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना,लोहिया अभियान,सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय सहित कई योजनाओं का लाभ प्रदान की जानकारी दी गई। शिविर में एमओ रामकल्याण मंडल,पीआरएस श्रवण केशरी,विकास मित्र कपिलदेव ऋषिदेव,स्वच्छता पर्यवेक्षक पिंकी कुमारी आदि मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment