डिग्री सर्टिफिकेट, पेंडिंग रिजल्ट, पीजी एवं युजी के ओल्ड कोर्स के एग्जाम आदि समस्याओं लेकर जेपीयू कुलपति से मिला युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk :*डिग्री सर्टिफिकेट, पेंडिंग रिजल्ट, पीजी एवं युजी के ओल्ड कोर्स के एग्जाम आदि समस्याओं लेकर जेपीयू कुलपति से मिला युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल*

छपरा सदर। मंगलवार को सामाजिक संगठन युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जेपीयू कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई से डिग्री सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने, पीजी के सत्र 2020-22 फर्स्ट सेमेस्टर एवं 2021-23 के सेकंड सेमेस्टर परीक्षा परिणाम के सुधार,पीजी एवं युजी के ओल्ड कोर्स के वंचित छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित कराने समेत तमाम मुद्दों को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई के समक्ष रखा। युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी अमित नयन ने कुलपाथ महोदय को अवगत कराया की स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 फर्स्ट सेमेस्टर एवं 2021-23 के सेकंड सेमेस्टर के त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम को बिना सुधार किए पीजी के सेकंड एवं सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है। ऐसे में कई छात्र- छात्राओं को एडमिट कार्ड परीक्षा परिणाम आदि को लेकर मन में संसय हो रहा है। इसलिए आपसे निवेदन है कि त्रुटिपूर्ण रिजल्ट को जल्द से जल्द सुधार कराने की कृपा करें। ताकि छात्रों के परीक्षा संबंधित संसय मन में न रहे। साथ ही साथ कोविद कल में बहुत ऐसे छात्र विभिन्न कारणों से पीजी एवं युजी के परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। इसलिए छात्र हित में इन्हें विशेष परीक्षा आयोजित किया जाए।
कुलपति से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में अमित नयन, नंदन मिश्रा, नमिता, निक्की प्रिया कुमारी, संजय, रोशनी आदि थे।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article