गया कुंड पर आस्था का मेला लगा,चौथ मंगलवार को स्नान का विशेष महत्व

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


  • (हरिप्रसाद शर्मा) धार्मिक तीर्थ नगरी पुष्कर के निकटवर्ती गया कुंड पर आस्था का मेला लगा हुआ है । सैकड़ों श्रद्धालु पवित्र गया कुंड में स्नान कर रहे हैं ।

  • बताया जाता है कि चौथ मंगलवार पर स्नान करने से मिलती है अदृष्य पीड़ाओं से मुक्ति, बाधाओं से मुक्ति पाते हैं । सुबह ही गया कुंड पहुँचने का सिलसिला जारी है । तीर्थ पुरोहितों से श्रद्धालु विधिवत पूजा अर्चना करवा कर पीड़ाओं से मुक्ति पाते हैं ।
    चौथ मंगलवार को गया कुंड में स्नान का पुराणों में महत्व बताया गया है ।

  • किंवदंती है कि चौथ मंगलवार को गया तीर्थ आ जाता है । जो लोग गया नहीं जा सकते है । उनको यहाँ पर भी गया स्नान का पुण्य प्राप्त होता है । गया कुंड को सुधाबाय के नाम से भी जाना जाता है । कई इसे भूत प्रेतों का मेला भी कहते है । लेकिन इस कुंड का चौथ मंगलवार को स्नान का विशेष महत्व बताया गया है ।
- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment