समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सेवा निवृत्त पंचायत सेवक कैलास बैठा को किया गया विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आज सेवा निवृत्त पंचायत सेवक कैलास बैठा को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री श्रुति कुमारी ने किया जबकि संचालन चन्द्रशेखर राय ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त कैलास बैठा को मिथिला परंपरा के अनुसार अंग वस्त्र, पाग,चादर,फूल की माला,आदि देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने कहा कि सेवा निवृत्त पंचायत सेवक कैलास बैठा का कार्य शैली अत्यंत सुखद एंव सहनशील रहा है।

इन्होंने अपने सहनशीलता दिखाते हुये खानपुर के जनमानस को विकास कार्य क्षेत्र में अथक प्रयास किया।जब भी कोई भी पंचायत क्षेत्र के लोगो ने किसी भी तरह का समस्या लेकर पहुँचा तो उन्होंने हर संभव निदान करने का प्रयास किये।तथा आगे वक्ताओं ने यह भी कहा पंचायत सेवक बैठा जी खानपुर प्रखंड क्षेत्र में सराहनीय कार्य काल रहा है।वही विदाई समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।वही सेवा निवृत्त पंचायत सेवक कैलास बैठा ने विदाई समारोह में उपस्थित पंचायत सेवक व जनप्रतिनिधि एंव गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग से बहाली होकर पहला खानपुर प्रखंड में योगदान कर काम करने का मौका मिला और खानपुर प्रखंड से सेवा निवृत्त हुये।यह खानपुर प्रखंड मेरे लिये यादगार रहेगा।जब भी खानपुर के लोगों को मेरी जरूरत होगी मै हमेशा खानपुर के लोगो के लिये तैयार रहूँगा।क्यों कि यहाँ के लोगो से जो मुझे प्यार और आशीर्वाद लोगों ने मुझे दिया है।

- Sponsored Ads-

उसे भुलाया नहीं जा सकता।मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर राय,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार झा,उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय,खनपुर उत्तरी के मुखिया अरुण कुमार सिंह कुशवाहा,हसनपुर पंचायत के पंचायत सेवक राजकुमार सिंह,पंचायत सेवक उपेंद्र राम,अजय कुमार,गौरब कुमार,ओमप्रकाश,सहित जनप्रतिनिधि एंव दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article