भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। रविवार को सिकन्दरपुर के एक विवाह भवन में मिरजानहाट के आनंद शुक्ला को भारत सरकार के भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का सदस्य बनाए जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि भागलपुर सांसद अजय मंडल एवं मुख्य अतिथि डॉ मृत्युंजय कुमार थे। इस दौरान श्री शुक्ला को शहर के कई गणमान्य लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
वही आनंद शुक्ला ने समारोह के मुख्य अतिथि भागलपुर सांसद अजय मंडल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ मृत्युंजय कुमार को रेशमी वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस समारोह में समाजसेवी विजय यादव एवं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पार्टी के संगीता तिवारी को भी श्री शुक्ला ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। सांसद अजय मंडल ने बताया कि आनंद शुक्ला बहुत भी लगनशील व्यक्ति है। इन्हें जिस कार्य को भारत सरकार द्वारा एफसीआई का सदस्य बनाया गया है उन पर पूरे भागलपुर जिले के साथ बिहार का एफसीआई की कार्य किया जायेगा।
वही आनंद शुक्ला को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का सदस्य बनाए जाने पर उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा एफसीआई की गाईड लाईन पर नये दायित्व हेतु कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम में भागलपुर लोक सभा के सांसद अजय मंडल,डाॅ मृत्युंजय आजाद , विजय यादव ,संगीता तिवारी,शशि मोदी,आशिष पांडेय,संतोष कुमार,दयानंद यादव,मो0 ईस्तेखार,मो0 रिजवान आदि मौजूद थे। इस समरोह में आनंद शुक्ला को शहर सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं दिए।