- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ। नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग के जेई के द्वारा अवैध रूप से बिजली चोरी करने के आरोप में चार लोगों पर जुर्माना करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जेई सिप्पी रानी ने बताया कि अस्ता गांव में मीटर से बाईपास कर विद्युत चोरी करने में अभिनंदन कुमार पर 11243,मदन राउत पर 13405, भतहर पेट्रोल पंप सुरेंद्र कुमार पर 27334 रुपया जुर्माना लगाया गया। थरथरी अंचल के पास मीटर वायपास कर विद्युत चोरी के आरोप में वासुदेव मोची पर 18584 रुपया का जुर्माना किया गया।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष जवाहर राम ने बताया कि विद्युत चोरी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने का आवेदन दिया गया है। जो दर्ज कर ली गयी है।
बिहारन्युज/प्रमोद कुमार पांडेय
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-