वाराणसी: रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर श्री काशी अन्नपूर्णा मठ मंदिर में हुआ भव्य आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर श्री काशी अन्नपूर्णा मठ मंदिर में हुआ भव्य आयोजन

– भगवती अन्नपूर्णा का अर्चक ने किया विशेष श्रृंगार
– मंदिर में आने वाले सभी स्रधालुओं में प्रशाद वितरण
– पूरे मंदिर प्रांगण को सजाया गया

- Sponsored Ads-

– सुबह से देर शाम तक चलता रहा आयोजन

बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क वाराणसी:अयोध्या मे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के औसर पर सोमवार को अन्नपूर्णा मंदिर मे प्रातः सुंदर काण्ड का पाठ के साथ हवन 151 बटुको द्वार संपन्न हुआ, वही सायंकाल दीपोत्सव में 11 हजार दिए जलाए गए।
सुबह से ही मंदिर में आने वाले सभी दर्शनार्थियो को हलुवा लड्डू का वितरण किया गया जो देर शाम तक चलता रहा।
मध्याह्न भोग आरती के बाद आम भक्तो के लिए शाम तक भोग भंडारा चला, जिसमे साधु संत समेत सैकड़ों भक्तो ने माता की राशोई में प्रशाद पाया।
रामोत्स्व मनाने में विशेष सहयोग रहा प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह, राकेश तोमर समेत मंदिर परिवार रहा|

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article