अजमेर में विराट हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी को

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर: सकल हिंदू समाज दाहिर सेन बस्ती, हरिभाऊ उपाध्याय नगर ( विस्तार )अजमेर के तत्वाधान में 1 फरवरी रविवार को दाहिर सेन स्मारक में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव व्यास ने बताया कि हिंदू जागरण की दिशा को नई उर्जा एवं चेतना प्रदान करने के लिए सर्व हिंदू समाज द्वारा सनातन संस्कृति, सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

व्यास ने कहा कि 1 फरवरी रविवार को प्रातः 9:00 बजे 151 महिलाएं कलश लिए हुए गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी । यह कलश यात्रा पसंद नगर से प्रारंभ होकर बूस्टअप स्कूल व वृद्धाश्रम के सामने से होती हुई ,सिद्धेश्वर महादेव मंदिर,गांधी स्मारक , बी ब्लॉक से होती हुई ,दाहिर सेन स्मारक में प्रवेश करेगी ।

- Sponsored Ads-

जहां शंखनाद , झालर ध्वनि व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा । इसके पश्चात् मुख्य कार्यक्रम दीप प्रज्वलन , स्वस्ति वाचन व गणेश वंदना के साथ प्रारंभ होगा, जिसमें संतो का प्रवचन ,मातृशक्ति व संघ के वक्ता का ओजस्वी वाणी से उद्बोधन होगा । साथ ही भारतीय सनातन संस्कृति को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे।इससे पूर्व कल 31 जनवरी, शनिवार को दोपहर 12:15 बजे कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन किया जाएगा ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment