रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा: रमज़ान के पाक महीने में भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश देने के उद्देश्य से जन सुराज जिला कार्यालय, मधेपुरा में दावते इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। इस इफ्तार पार्टी का आयोजन जन सुराज के गजेन्द्र कुमार यादव द्वारा किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष दीप नारायण यादव और मधेपुरा विधानसभा चुनाव प्रभारी रंजीत कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सौहार्द्र और एकता का दिखा अनूठा नज़ारा
इस इफ्तार पार्टी में विभिन्न समुदायों के लोग एक साथ इकट्ठा हुए और रमज़ान के इस पवित्र महीने की महत्ता को समझते हुए सौहार्द्र और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान नमाज अदा की गई और समाज में प्रेम और शांति बनाए रखने के लिए सामूहिक दुआ भी की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने कहा कि, “रमज़ान का महीना हमें संयम, सेवा और समाज में आपसी प्रेम का संदेश देता है। यह महीना न केवल इबादत का समय है, बल्कि दूसरों की मदद करने और सभी समुदायों के बीच एकता को मजबूत करने का भी अवसर है।”
सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की पहल
मधेपुरा विधानसभा चुनाव प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने भी इस आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि, “इफ्तार पार्टी सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सभी समुदायों को एक साथ लाने का माध्यम भी है। यह समाज में प्रेम, शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
कार्यक्रम के आयोजक गजेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने और एक-दूसरे के प्रति प्रेम व सम्मान बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, “हमारा प्रयास हमेशा यही रहेगा कि समाज में हर धर्म और समुदाय के लोग एक-दूसरे के पर्व और उत्सवों में शामिल होकर सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करें।”
कार्यक्रम में मो आफताब आलम जिला संयोजक सह स्टेट वर्किंग कमिटी मेंबर सह स्टेट मेंबर बेदारी कारवां ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने बताया कि रमजान के पवित्र महीने में किए गए नेक कार्यों का सत्तर गुना फल मिलता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी सौहार्द और एकता बढ़ती है। यह सभी समुदायों के बीच प्रेम और सद्भाव को मजबूत करने में मदद करता है। इससे समाज में एकजुटता आती है।
इफ्तार में शामिल हुए सैकड़ों लोग
कार्यक्रम में शामिल होने वाले सैकड़ों लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे आपसी भाईचारे और सौहार्द्र को मजबूत करने वाला कदम बताया। इफ्तार के दौरान विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी, जिससे लोगों ने मिल-बांटकर इफ्तार किया और आपसी प्रेम का संदेश दिया।
समाज में एकता और भाईचारे की अनूठी पहल
इस आयोजन से एक बार फिर यह संदेश गया कि समाज में सभी धर्मों और समुदायों को मिलकर आगे बढ़ना चाहिए और एक-दूसरे के पर्व व उत्सवों में भागीदारी निभाकर सामाजिक सौहार्द्र को मजबूत करना चाहिए। जन सुराज की यह पहल न केवल एक सामाजिक सद्भावना का प्रतीक बनी, बल्कि यह भी दिखाया कि सियासत से ऊपर उठकर समाज की सेवा करना ही असली धर्म है।
अंत में सामूहिक दुआ और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का समापन सामूहिक दुआ के साथ हुआ, जिसमें सभी ने शांति, प्रेम और समाज की भलाई के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर आयोजकों ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों की बात कही।
इस इफ्तार पार्टी ने मधेपुरा में धार्मिक समरसता और सामाजिक एकता की मिसाल पेश की, जिससे यह संदेश गया कि चाहे कोई भी धर्म हो, सभी को मिलकर एक-दूसरे के त्योहारों और परंपराओं का सम्मान करना चाहिए।
मौके पे मो.आफताफ,मो. केशर,मो.इकबाल, राजीव जी मुखिया, रमाकांत यादव,राज कुमार यादव,चांदनी रजक,खुशबू कुमारी,रवि रंजन ,अमलेश राय जी,की,बंदना झा,अनु जी,अश्वनी जी,मनोज जी,प्रभाष जी,अमलेश राय जी,शिव नारायण जी, मोतीउर रहमान,मो.जुबेर,मो. शमशाद ,इंद्रजीत, मुन्ना सिंह सेंगर,इंद्रभूषण सिंह,प्रवेंद्र कुमार सहित तमाम वरीय कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक सहित मुस्लिम भाईयों ने भी शिरकत किए।