सारण: अखंड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: गरखा (सारण) गरखा प्रखंड क्षेत्र जलाल बसंत पंचायत खेम्हा ब्रह्मबाबा के प्रांगण मे अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा और शोभायात्रा निकाली गई. जलभरी शोभायात्रा में हांथी, घोड़े, बैंड-बाजों के बीच युवक, युवतियों, महिलाओं-पुरुष श्रद्धालुओं की काफी संख्या थी जय श्रीराम हर हर महादेव जय हनुमान,

 

जय श्री कृष्णा के जयकारों के बीच शोभायात्रा जलाल बसंत खेम्हा ब्रह्मबाबा प्रांगण से निकल कर बंगारी, जगदीशपुर, नारायणपुर, मोहरमपुर होते हुए ठाकुरबाड़ी बसंत पहूंची, वहीं यज्ञाचार्य पुजारियों द्वारा  मंत्रोच्चारण के बीच आमी गंगा घाट से लाई गई गंगा जल कलश में भरी गई. जलभरी के बाद शोभायात्रा खेम्हा ब्रह्मबाबा प्रांगण अखंड अष्टयाम पूजा स्थल पर पहुंची

- Sponsored Ads-

 हरिद्वार से आए यज्ञाचार्य मनीष तिवारी ने कहा कि हरे राम, हरे कृष्ण संकीर्तन से आस-पास के वातावरण शुद्ध होने के साथ सामाजिक एकता, भाईचारा, सौहार्द बढ़ने के साथ मन को शांति मिलती है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि अखंड अष्टयाम पूजा पूर्णाहुति के दिन 30 मार्च शनिवार को रात्रि में सुदर्शन यादव (अरवल) एवं कमलवांश कुंवर (बक्सर) के बीच दुगोला कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

 

मौके पर शोभायात्रा में मुख्य रूप से सोहन मांझी राहुल कुमार यादव नंदकिशोर राय सोहन राय सीतानंद राय गुलामे गौश पासपति राय ओमप्रकाश मांझी मैनेजर राय जयप्रकाश राम, गोपाल राय, कालीचरण राय, श्यामबाबू राय सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article