भागलपुर: नवगछिया में खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

नौगछिया ,बिहार न्यूज़ लाईव। बुधवार को नवगछिया में भव्य शोभायात्रा खाटू श्याम की निकाली गई। फाल्गुनी एकादशी पर नवगछिया में श्री श्याम भक्तों के द्वारा खाटू श्याम की यात्रा निकल गई ।
श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा फागुनी एकादशी के शुभ अवसर पर गाजे बाजे के साथ भव्य खाटु श्याम कि निशान शोभा पद यात्रा निकाली गई ।

 

यह निशान शोभा पद यात्रा जो नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से निकलकर भागलपुर मंदरोजा स्थित श्री श्याम मंदिर गई ।मंगलवार को मारवाड़ी विवाह भवन में संध्याकालीन निशान पूजन एवं रात्रि जागरण का आयोजन होगा निशान पदयात्रा में कई संस्थाओं द्वारा निशानलिए भक्तों के लिए सेवा प्रदान की जाएगी जिसमें फूड प्लाजा के पास श्याम दीवाने वैभव होटल मे बाबा का हुक्म साहू परवत्ता में अवधेश बाबू मित्र सेवा संघ द्वारा चलंत सेवा सोहन केडिया द्वारा चलंत सेवा केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान द्वारा चाणक्य विहार कॉलोनी में और देवी बाबू धर्मशाला भागलपुर में भी विष्णु खेतान के द्वारा सेबा प्रदान कि गई ।

- Sponsored Ads-

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष रवि सरार्फ सचिव वरुण केजरीवाल, शंभू रुगँटा, रूपेश रुंगटा, रॉकी भरतिया, संदीप चिरानिया अनिल केजरीवाल अशोक केडिया मनोज चौधरी गोविंद केडिया महिला शाखा से बबीता केडिया पूजा रुगँटा आदि लोग उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article