वाराणसी: श्रीकृष्ण उत्सव समिति द्वारा निकाला गया भव्य शोभायात्रा….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क : वाराणसी|रामकटोरा स्थित एक लान में श्रीकृष्ण उत्सव समिति द्वारा सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में सुबह समिति द्वारा काशी पूरा स्थित गंगू के शिवाला से भव्य कलश यात्रा निकाला गया जिसमें 101 महिलाएं लाल परिधान में सिर पर कलश लिए बाजे गाजे के साथ जय जय कार करते चल रही थी| बड़ी संख्या में शंख की ध्वनि एवं डमरू की आवाज गूंजती रही यह यात्रा काशी पूरा से चल कर विभिन्न मार्गों से होता हुआ राम कटोरा स्थित कथा स्थल तक गया|

 

शोभा यात्रा में घोड़े पर सवार कथा वाचक सवार थी जो आकर्षण के केंद्र थे जगह जगह लोगो ने उनका अभिवादन किया एवं उनसे आशीर्वाद लिया समिति के अशोक कसेरा ने श्री मद भागवत कथा कराने का उद्देश्य विस्तार से बताया यात्रा में प्रमुख रूप से अशोक कसेरा,बिनोद कसेरा,मनोज कसेरा गणेश कसेरा सहित समिति के अन्य सदस्य शामिल थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article