अररिया: आग लगने से एक घर जलकर राख,लाखों की क्षति

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

आग लगने से एक घर जलकर राख,लाखों की क्षति

फोटो: आगलगी में जले घर व सामान के क्षति का आकलन करते पीड़ित.

- Sponsored Ads-

 बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा. थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के चरैया गांव के वार्ड नौ में सोमवार के सुबह को लगभग नौ बजे अचानक आग लग जाने से एक परिवार का एक आवासीय घर जलकर राख हो गया.

 

पीड़ित छेदी मेहता पिता स्वर्गीय अधीक मेहता ने बताया कि सुबह के लगभग नौ बजे अचानक आग लगने के कारण अफरातफरी मच गया. आग की ऊंची-ऊंची लपटों पर ग्रामीणों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

 

लेकिन तब तक घर में रखा प्लैटिना बाइक,पलंग,बक्सा,कपड़ा,अनाज सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घटना को ले प्रशासन को आवेदन देकर पीड़ितों ने मुआवजे की मांग की है. इस बावत सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि आग से घर जलने की सूचना प्राप्त हुई है. घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन किया जा रहा है.

 

जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. वहीं सूचना पर पहुंचे समाजसेवी चंदन चौधरी,मिथलेश कुमार सहित अन्य ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article