- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: रघुनाथपुर, सीवान सीवान जिला के रघुनाथपुर मधनिषेध थाना को रविवार को एक बड़ी सफलता मिली। थानाक्षेत्र के आंदर-संठी रोड पर मधनिषेध थानाध्यक्ष अनुप कुमार के नेतृत्व में एक स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR31PA 3806 तथा एक टाटा टीगोर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BRO6CF 6704 से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद दोनों गाड़ियों को चालक सहित मधनिषेध थाना लाया गया। गाड़ियों सहित शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
- Sponsored Ads-