*पुष्कर में अवैध हथियारों की बड़ी खेप बरामद*
* पुलिस को मिली बड़ी सफलता
* आरोपी के पास से तलाशी में 3 पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद
(हरिप्रसाद शर्मा )राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान के तहत अजमेर जिले की स्पेशल टीम व पुष्कर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजरूदीन उर्फ अज्जू निवासी कुचील को गिरफ्तार किया।
पुष्कर मेला मैदान में संदिग्ध रूप से घूम रहे आरोपी के पास से तलाशी में 3 पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी पूर्व में भी 10 पिस्टलों के साथ पकड़ा जा चुका है।
पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तारी कर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया। पूरे मामले में स्पेशल पुलिस के कांस्टेबल गजेंद्र मीणा, रामनिवास और हेड कांस्टेबल सीताराम का विशेष योगदान रहा है, गिरफ्तार आरोपी से अब पुलिस यह जांच कर रही है कि हथियार कहां से लाए और किस उद्देश्य से लाए गए थे।