समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के डेकारी चौक स्थित बीती रात सुजीत ज्वेलर्स दुकान से भारी मात्रा में सोने-चांदी के अलावे नगद रुपयों की हुई चोरी,जाँच में जुटी पुलिस।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /समस्तीपुर डेस्क:  अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के डेकारी चौक स्थित सुजीत ज्वेलर्स के दुकान में बीती अज्ञात चोरों ने ईट से बना दीवार को सेंध नुमा तोड़ कर लाखो की जेवरात चोरी कर ले गया।चोरी की घटना की जानकारी तब चला जब सुबह में बगलगीर चाय दुकानदार ने अपना दुकान खोलने आया।उक्त चाय दुकानदार ने जब ज्वेलर्स दुकान के बगल से पीछे जाने वाली दुरुखा हो कर पीछे गया तो देखा कि जेवर की काफी संख्या में डिब्बा फेका हुआ था।

तथा दीवार की ईट छुड़ाया हुआ।तो उक्त दुकानदार ने दूरभाष से ज्वेलर्स दुकानदार को चोरी की घटना की जानकारी दिया।चोरी की घटना की सूचना मिलते ही उक्त दुकानदार सुजीत कुमार ने जब अपना जेवर की दुकान खोला तो देखा कि दुकान में रखे 250 ग्राम सोना,7 किलो चाँदी,के अलावे नगद 25000 हजार रुपया एक जगह रखे थे।और 15000 हजार रुपया दूसरा जगह रखे थे वो चुरा कर ले गया।तथा दुकान के अंदर लगा सीसी टीवी उसका हार्डडिक्स भी चुरा कर ले गया।वही चोरी की घटना की सूचना खानपुर पुलिस को दिया गया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने अपने साथ एसआई दीपशिखा व एएसआई रमेश कुमार शर्मा एंव सैप पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल डेकारी चौक पहुँच कर ज्वेलर्स दुकानदार से पूछताछ कर जाँच में जुट गये।बताते चले कि सुजीत ज्वेलर्स में दो बार चोरी एंव एक बार अपराधियो के द्वारा श्रीराम धर्म काटा के समीप पिस्तौल दिखा कर बैग लूटने की घटना हो चुका है।

- Sponsored Ads-

जिसमें श्रीराम धर्म काटा के समीप लूट की घटना में पुलिस ने एक अपराधी को चिन्हित के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से गिरप्तार कर जेल भेज दिया था।फिर उसी ज्वेलर्स दुकान में बीती रात लाखो रुपये की सोना,चांदी,व नगद रुपया चोरो ने चोरी कर ले गया।जिसे व्यवसाइयों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article