मधेपुरा में भूमि विवाद के दौरान एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या,मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

: एसपी राजेश कुमार ने दिया कार्रवाई का भरोसा कहा जल्द इस मामले होगी कार्रवाई:

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क:  कवि प्रदीप का गाना तो आपने जरूर सुना होगा, देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान…जी हां यह गाना मधेपुरा के धरातल पर इन दिनों बिल्कुल सटीक बैठ रहा है.दरअसल बचपन में एक साथ साथ खेलने वाला खुद सगे भाई ने हीं आपसी भूमि विवाद को लेकर अपने भाई की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी .

- Sponsored Ads-

 

मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सुखासन चकला गांव स्थित वार्ड संख्या 11 का है .जहां एक सगे भाई ने मामूली सी भूमि विवाद में अपने भाई को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि मौत के मौके वारदात पर पंहुची सदर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया . वहीं घटना के बाद एक तरह जहां मृतक परिजन के घर मातमी सन्नाटा छा गया तो वहीं मृतक परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है .

 

इस मामले को लेकर मृतक के पत्नी बिना देवी अपनी आपाविति सुनाते हुए कहा कि दरवाजे पर बच्चे को गोद में लेकर मेरे पति प्रेम राम मचान पर बैठे हुए थे और उधर से आरोपी बिरेन राम गाली देते हुए आया और कहने लगा जब बार-बार मिट्टी काटने से मना करते हैं फिर भी नहीं मानता है लगता है तुमको मौत लिखा हुआ है. इसी बात को लेकर पहले दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हुई और देखते ही देखते कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी सगे भाई बिरेन राम ने लाठी-डंडे और बांस से पीटना शुरू कर दिया. और तब तक पीटता रहा जब तक मौत नहीं हो गई. वीणा देवी ने बताया कि यह घटना परोस के सभी लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने कोई बीच बचाव व सहायता नहीं की .

 

बाद में गंभीर हालत में स्थानीय कुछ लोगों के मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार है और घर पर सन्नाटा छाई हुई है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस गहन छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मिली है और एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है बहुत जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article