बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा। शहर के हवाई अड्डा स्थित पानी टंकी के पास अचानक भीषण आग लग गया। आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग ने अपना टीम पुलिस लाईन परिसर स्थित हवाई अड्डा पानी टंकी के पास पहुंचकर आग बुझाने के लिए मसक्कत कर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है,
लेकिन हवा नहीं रहने के कारण जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया। यदि तेज हवा रहती तो पुलिस लाईन को भारी नुकसान होता। हालांकि पानी टंकी हवाई अड्डा से सटे दीवार के करीब है, और आसपास खुला मैदान होने के कारण आग ज्यादा फैल नहीं सका, और तुरंत इस पर काबू भी पा लिया गया। बता दें कि अग्निशमन दल भी पुलिस लाईन क्वार्टर में ही स्थित है, अग्निशमन दल को घटना स्थल पर आने में ज्यादा देर नहीं हुई, और पुलिस लाईन को एक बड़ी क्षति होने से भी बच पाया।फिलहाल पुलिस इस घटना की जानकारी प्राप्त करने में जुटी है।