मशरक में अवैध शराब कारोबार पर ताबड़तोड़ छापेमारी – 2110 लीटर शराब नष्ट, एक घर सील

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मद्य निषेध के अनुपालन में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई -ड्रोन से निगरानी, प्राथमिक दर्ज, संपत्ति जब्ती की चेतावनी

फोटो शराब कारोबारी के विरुद्ध महाअभियान में शामिल डीएम,एसपी व पुलिस अर्ध सैनिक बल

छपरा। जिले के मशरक प्रखंड में मद्य निषेध कानून के सख्त अनुपालन को लेकर मंगलवार की अहले सुबह जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में मशरक प्रखंड के कई इलाकों में गहन महा छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में मद्य निषेध विभाग, मशरक थाना पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की टीमों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।


कार्रवाई का ब्योरा कुल 2110 लीटर अवैध देशी शराब को मौके पर नष्ट किया गया। सिकटी भीखन में एक अवैध कारोबारी के घर को सील किया गया। दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई। कार्रवाई में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई ताकि किसी भी अवैध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। कड़ी चेतावनी- जिलाधिकारी अमन समीर जिलाधिकारी ने कहा कि मद्य निषेध कानून के अनुपालन में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के संपत्ति की नीलामी भी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह के छापामारी अभियान लगातार जारी रहेंगे और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored Ads-


संयुक्त कार्रवाई का विस्तार सारण जिले की टीम के साथ-साथ सीमावर्ती सिवान और गोपालगंज जिलों की टीमों ने भी अपने-अपने सीमावर्ती इलाकों में समानांतर छापामारी अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण सहायक आयुक्त, मद्य निषेध विभाग
डीएसपी मशरक, जिला पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बल के सैकड़ों जवान शामिल थे। प्रशासन का संदेश स्पष्ट जिला प्रशासन ने दो टूक कहा है कि अवैध शराब कारोबार पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को जेल और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई झेलनी होगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment