समस्तीपुर: खानपुर उत्तरी पंचायत भवन परिसर में वेलवाधार नदी को नदी से जोड़ के विरोध में सर्वदलीय आंदोलन समिति की बैठक आयोजित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क:  अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/सर्वदलीय आंदोलन समिति की बैठक खानपुर उत्तरी पंचायत सह मनरेगा भवन परिसर में नदी जोड़ योजना के संजोजक रामचंद्र महतो की अध्यक्षता एवं श्री निरंजन ठाकुर के संचालन में सम्पन्न हुई।बैठक में जलसंसाधन मंत्री संजय झा के द्वारा चलाये जा रहे जनविरोधी नदी जोड़ योजना पर चिंता व्यक्त करते हुए संजोजक द्वारा बताया गया की घोंघराहा एवं शिवैसिगपुर में ठीकेदारों द्वारा बांध की कटाई करने पर ग्रामीणों द्वारा विरोध कर काम रुकवा दिया गया।

 

वही अभी मुजारी एवं वारिसनगर के भादो में घोघराहा को बूढ़ी गंडक से जोड़ने हेतु मिट्टी कटाई कार्य किया जा रहा है।जिसका सर्वदलीय आंदोलन समिति की बैठक में विरोध हेतु कल दिनांक 13.01.2024 को दिन के 10 बजे से मुजारि में जन जागरूकता बैठक की जायेगी।जिसमें आप सभी प्रबुद्ध साथियों की उपस्थिति एवं सहयोग की अपील की जाती है।मौके पर श्री बालेश्वर राय,जगत नारायण सिंह,चंद्रशेखर राय,प्रेमानन्द सिंह,बुधन महतो,श्रीराधे जी,बिहारी महतो,उदयशंकर ठाकुर,अरुण कुमार राय,विशुनदेव सहनी आदि सहमति में अपनी अपनी विचार दिये।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article