भागलपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक का किया गया आयोजन….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी, भागलपुर की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आपूर्ति विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को एस.एफ.सी. गोदाम के नियमित निरीक्षण का निदेश दिया गया है।

 

निदेश दिया गया की निरीक्षण क्रम में माप तोल मशीन की गहन जॉच की जाय एवं गड़बड़ी परिलक्षित होने पर तत्क्षण यथोचित कार्रवाई की जाए।समीक्षा क्रम में जन वितरण प्रणाली दुकानों के नियमित रूप से निरीक्षण हेतु निदेशित किया गया है।प्रति माह स-समय उठाव एवं नियमानुसार वितरण कार्य सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस एवं प्रभावशाली उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया है।किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता संज्ञान में आने पर कठोर कार्रवाई का निदेश दिया गया है। बैठक में आपूर्ति विभाग संबंधी न्यायिक वादों की अद्यतन निष्पादन स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा क्रम में सभी संबंधित को एक सप्ताह के भीतर लंबित न्यायिक वादों के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है।

- Sponsored Ads-

 

समीक्षा के क्रम में सुलतानगंज, शाहकुण्ड, सबौर, सन्हौला, रंगराचौक, पीरपैंती, नवगछिया, नाथनगर, नारायणपुर, खरीक, जगदीशपुर, गोराडीह, कहलगांव, इस्माईलपुर, गोपालपुर, बिहपुर में आधार सिडिंग कार्य अपेक्षाकृत धीमा पाया गया है। तदनुसार उक्त सभी प्रखंडों को आधार सिडिंग कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया।समीक्षा क्रम में निर्देश दिया गया की जिलांतर्गत पीडीएस डीलर्स पीओएस मशीन से संबंधित त्रुटियों का निवारण जिला समन्वयक के सहयोग से एक सप्ताह कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

जिला समन्वयक बैटरी खराब होने की दशा में संबंधित कंपनी से वार्तालाप करते हुए इसके निवारण हेतु ठोस कारवाई करेंगे।बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article