बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन खानपुर के प्रांगण में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में जिला पार्षद सदस्य श्रीमती स्वर्णिमा सिंह,प्रखंड उपप्रमुख अमरेंद्र राय,सभी राजनीतिक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष,प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहित चंद पासवान,उर्वरक निरीक्षक सह कृषि समन्वयक राजीव रंजन,प्रभेष कुमार,मिथिलेश कुमार,अजय शंकर मिश्रा, अवधेश कुमार राय,सरोज कुमार राय,रविंद्र कुमार, उर्वरक विक्रेता अरविंद कुमार बिहारी,राम नरेश सिंह, देवानंद पाठक,सुजीत कुमार, लक्ष्मी सिंह,मनजीत कुमार, कुंदन कुमार एवं अन्य विक्रेता उपस्थित हुए।
बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहित चन्द्र पासवान के द्वारा सभी उर्वरक विक्रेता को निर्देश दिया गया कि खरीफ मौसम में किसानों को ससमय उचित मूल्य पर उर्वरक के उपलब्ध करावे।ताकि किसानों को खरीफ फसल लगाने में कोई कठिनाई ना हो सके।तथा उर्वरक की कालाबाजारी होने पर उन उर्वरक विक्रता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वही बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष मो0 इशाक आदिल तथा जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह के द्वारा कहा गया कि किसानों को उचित मात्रा में उचित मूल्य पर उर्वरक ससमय उपलब्ध कराए जाने पर जोर दिया गया।साथ ही खरीफ फसल में अच्छादित फसल के लिए उचित मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की बात कही गई।उनके द्वारा किसान की अन्य समस्या से भी आवगत कराया गया जिसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा समय निराकरण करने की बात कही गई।
मौके पर प्रगतिशील किसान रामबहादुर झा,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुशवाहा,कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश कुमार महतो,पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार बिहारी सहित प्रखंड क्षेत्र के खुदरा उर्वरक विक्रेता उपस्थित रहे।