बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: डोरीगंज-:
“””””””””””
डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गाँव के समीप छपरा पटना मुख्य पथ पर ट्रक की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी ।
घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे की है जब सिंगही गाँव निवासी पुर्व मुखिया वीरेन्द्र साह के बड़े भाई 65 वर्षीय शत्रुघ्न साह अपने घर से पैदल ही अपने दालान की तरफ जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।
ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया ।
घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने छपरा पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया जिसके बाद सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया ।
मृतक शत्रुघ्न साह चार भाईयों मे सबसे बड़े थे उनके दो पुत्र थे जिसमे से एक पुत्र की मौत तीन साल पहले ही बिजली करेंट लगने से हो गयी थी ।
उनकी दो पुत्री भी है जिनकी शादी हो चुकी है ।
मृतक खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे । उनके मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।