मधेपुरा मे महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में की गयी एक नई पहल, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जागरूकता अभियान को दिया गया बल।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत सुखासन पंचायत सरकार भवन में उदय जीविका महिला ग्राम संगठन की लगभग 250 जीविका दीदियों की सहभागिता के साथ मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जहाँ इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, तरणजोत सिंह ने उपस्थित महिलाओं को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत जीविका से जुड़ी प्रत्येक पात्र महिला को स्व-रोजगार हेतु 2 लाख 10 हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लक्ष्य प्रत्येक परिवार से एक इच्छुक महिला को स्वरोजगार करने हेतु प्रोत्साहन करना है।

उन्होंने बताया कि बताया कि योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये की राशि इस माह में पात्र जीविका दीदियों के खातों में सीधे हस्तांतरित की जाएगी। साथ हीं इसके बाद महिलाओं द्वारा किए जा रहे व्यवसाय के आकलन के उपरांत अतिरिक्त 2 लाख रुपये की राशि पुनः आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।

- Sponsored Ads-


इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल एक अनिवार्य शर्त है कि महिला जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य हो। जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई महिला अभी तक जीविका समूह से नहीं जुड़ पाई है, तो उसे सर्वप्रथम स्व-घोषणा प्रपत्र भरकर ग्राम संगठन में जमा करना होगा। इसके साथ हीं महिलाओं के लिए तीन मूलभूत पात्रताएँ निर्धारित की गई हैं |

01. महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो।

02. महिला स्वयं या उसका पति आयकर दाता न हो।

03. महिला स्वयं अथवा उसका पति किसी भी सरकारी संस्था में नियमित अथवा संविदा पर कार्यरत न हो।

उन्होंने आश्वस्त किया कि यह सतत चलने वाली योजना है और इसके लिए आवेदन की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। अतः यदि किसी महिला से आवेदन करना छूट भी जाए, तो भी वह आगे चलकर इसका लाभ ले सकती है। वहीं इस मौक़े पर जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका नीलकमल चौधरी ने बताया कि मधेपुरा जिले के सभी 2010 ग्राम संगठनों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत इस कार्य को प्राथमिकता के साथ चलाया जा रहा है, ताकि प्रत्येक पात्र महिला तक इसका लाभ पहुंच सके।कार्यक्रम के मौक़े पर वरीय उप समाहर्ता संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सिद्धार्थ रॉय, प्रबंधक संचार पदमाकर मिश्रा, प्रबंधक कृषि केशव कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ रजत कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक आदित्य कुमार, सामुदायिक समन्वयक प्रीति कुमारी एवं चंदा कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। बता दें कि यह जागरूकता अभियान जिले की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment