भागलपुर: मिलेट्स – समृद्ध परम्परा,सम्पूर्ण पोषण ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क:  भागलपुर .बुधवार को मिशन लाइफ अभियान अंतर्गत जिला गंगा समिति भागलपुर के निर्देश पर नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान में उच्च विद्यालय परिसर, खरीक में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर “मिलेट्स – समृद्ध परम्परा,सम्पूर्ण पोषण ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई

 

कार्यक्रम के संयोजक रहे गंगादूत स्पीयरहेड प्रभु प्रिंस ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन जिला परियोजना पदाधिकारी पीयूष वाजपेई के निर्देश पर मोटे अनाज के प्रति सजगता तथा खेती में मोटे अनाज से विविधता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
डीडीओ राकेश रंजन रविदास ने बताया की मोटा अनाज के उत्पादन हेतु एक वैश्विक आंदोलन की आवश्यकता है।

- Sponsored Ads-

थानाध्यक्ष, खरीक सूबेदार पासवान ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं के प्रयास से मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सकता है।

प्रखंड परियोजना प्रबंधक,जीविका खरिक मो.तौशीफ आलम ने अपने वक्तव्य में बताया की जीविका ग्राम स्तर पर मोटे अनाज को भोजन में शामिल करने हेतु जागरूकता चला रही है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वंयसेविका सोनम कुमारी, एएनएम विमला देवी, वार्डेन सुलोचना देवी, एवम सामाजिक कार्यकर्ता अजीत चौधरी ने खाद्य सुरक्षा एवम मिलेटस के विषय में अपने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के मिलेट्स व उनके उत्पाद से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई थी।

 

कार्यशाला में प्रतिभागियों ने पोस्टर के माध्यम से अपने अपने विचार कलात्मक रूप से अतिथियों के सामने प्रदर्शित किया।ज्ञात हो की मिशन लाइफ अभियान अंतर्गत जिला गंगा समिति,भागलपुर विभिन्न प्रखंडों में मिलेट्स को खेती में शामिल करने तथा भोजन में मोटे अनाज को अधिक से अधिक प्रयोग लाने हेतु जागरूकता अभियान चला रही है । जिसमे नेहरू युवा केंद्र,जीविका एवम अन्य संगठन सहभागिता प्रदान कर रहे है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article