समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के भोरेजयराम बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में माकपा लोकल कमिटी की ओर से जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

जनता का शोषण बन्द हो –विधायक अजय

बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर खानपुर प्रखंड के भोरेजयराम बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी खानपुर लोकल कमिटी की ओर से जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये गये।जन सुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमानंद सिंह ने किया।

- Sponsored Ads-

 

वही संचालन रामशंकर सक्सेना कर रहे थे।सभा को सम्बोधित करते हुए माकपा विधायक अजय कुमार ने कहा जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान आये हुए आवेदन पर न्याय दिलाने का काम करेंगे।पोखर के भिंडा पर बसे ग़रीब भूमिहिनों को एक घर बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये नहीं हटाया जायेगा।

 

माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह,विजय कुमार आजाद,श्यामा कांत झा,सुचिता देवी,महेश कुमार, रामज्ञान राय,रामनरेश सहनी,उमेश साह,यशवंत कुमार,रामाश्रय पंडित रामचन्द्र सहनी,मिथलेश कुमार, सीताराम,राकेश कुमार,सुजीत कुमार,सहित दर्जनों वक्ताओं ने कहा की जनता के ज्वलंत मुद्दों पर कारवाई होगी।अन्यथा संघर्ष होगी।जन सुनवाई कार्यक्रम में जमा किये गये।तथा सैकड़ों आवेदन में लिखित दिया गया कि 155 मामला जमीन बंदोबस्ती,28 मामला पुलिस प्रशासन व अन्य 46 मामलों पर कारवाई शुरू होगें।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article