**(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:जिले के अर्जुनपुरा क्षेत्र में रविवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां खालसा पेट्रोल पम्प के पास स्थित टायर फैक्ट्री के बॉयलर में अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं, इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर धुएं का गुबार फैल गया। आग की सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत अलर्ट किया गया।ग्राम पंचायत केसरपुरा क्षेत्र में अनादि एंटरप्राइज नामक आयल फैक्ट्री संचालित है। यहां पुराने टायरों का निस्तारण कर उनसे तेल निकाला जाता है।
रविवार दोपहर करीब एक बजे फैक्ट्री के स्टॉक टैंक बॉयलर में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री परिसर में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। लोगों ने तत्काल दमकल और पुलिस को सूचना दी।सबसे पहले सेदरिया से दमकल मौके पर पहुंची लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए अतिरिक्त दमकलें अजमेर से भी बुलानी पड़ीं। करीब एक घंटे तक दमकलकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाने की मशक्कत की। इस दौरान सामान्य पानी से लपटों को काबू में करना मुश्किल हो रहा था, इसलिए फोम का उपयोग किया गया।
लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया।पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। समय रहते दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं, अन्यथा आग आसपास के क्षेत्र में भी फैल सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था। मांगलियावास थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में अक्सर टायरों से तेल निकालने और स्टोरेज के कारण ज्वलनशील वातावरण बना रहता है। रविवार को फैक्ट्री के बॉयलर में अचानक चिंगारी उठने से आग लगी होगी। हालांकि सटीक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और फैक्ट्री परिसर को सुरक्षित कर लिया गया है। प्रशासन ने राहत की सांस ली कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन को आग से सुरक्षा इंतजाम और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।