सिवान: अचानक लगी आग से लाखों के समान जलकर राख।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क:  हसनपुरा(सीवान)प्रखंड के गायघाट पंचायत के गायघाट में अचनाक लगी आग से लाखों के समान जल कर राख हो गया है। इस आग में एक मवेशी भी झुलस गया। आग से पचास हजार नगदी रुपये सहित 60 क्विंटल अनाज, कपड़ा, आलू आदि जले हैं।

 

आग लगने का कारण बिजली के शॉट सर्किट बताया जा रहा है। आग ठीक सोमवार को 12:45 बजे के करीब दिन में लगी। जैसे ही आग लगी देखते ही देखते जंगबहादुर यादव, कृष्णा यादव, श्यामबहादुर यादव, फिरंगी यादव के मकान को पूरे आगोश में ले लिया। तब तक लोग शोर करते हुए आग पर काबू पाते तब तक एक गाय, 3 साइकिल, 60 क्विंटल अनाज सहित नगदी 50 हजार रुपये, वस्त्र जल चुके थे।

- Sponsored Ads-

 

इस अगलगी में जंगबहादुर यादव के अनाज 22 क्विंटल गेहूं सहित 12 हजार नगदी रुपये, कृष्णा यादव के 18 क्विंटल गेहूं, 2 साइकिल, वस्त्र, 20 हजार नगदी रुपये, श्यामबहादुर यादव की एक गाय, 8 क्विंटल गेहूं, व 10 हजार नगदी रुपये तथा फिरंगी यादव की एक साइकिल, 15 क्विंटल गेहूं, चावल सहित सात हजार नगदी रुपये जल कर राख हो गए हैं। वहीं इसकी जानकारी सीओ को दिया गया है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article